नई दिल्ली (ईएमएस)। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 के नए चक्र में अब सभी टीमों ने कम से कम एक मुकाबला खेल लिया है। इस चक्र का हालिया मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच के नतीजे के बाद दोनों टीमों को अंक तो मिले, लेकिन कोई भी टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। ड्रॉ होने पर मिले अंकों से दोनों टीमों के पॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है, जिसका आगे चलकर फायदा संभव है। न्यूजीलैंड ने अभी तक केवल एक ही टेस्ट खेला है और वह मुकाबला बिना परिणाम के समाप्त हुआ। इसके बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज, जिसने अब तक कुल छह मैच खेले हैं, उनमें से पांच में हार झेली और केवल एक मैच ड्रॉ कराया, नौवें और अंतिम स्थान पर है। कैरेबियाई टीम का जीत प्रतिशत 5.56 है, जो सबसे कम है। आठवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसने दो में से एक मुकाबला जीता है और एक ड्रॉ कराया है। उसका जीत प्रतिशत 16.67 है। इंग्लैंड छह मैचों में दो जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ 36.11 जीत प्रतिशत के साथ छठे पायदान पर है। पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया कायम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक खेले चारों मैच जीते हैं और 100 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर मजबूती से टिकी हुई है। साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है, जिसने चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल कर 75 फीसदी जीत प्रतिशत हासिल किया है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसका जीत प्रतिशत 66.67 है। पाकिस्तान चौथी पोजीशन पर है, जिसने दो में से एक मैच जीता है। भारत इस समय पांचवें नंबर पर है, जिसने नौ मुकाबलों में चार जीत हासिल की हैं और उसका जीत प्रतिशत 48.15 है। डब्ल्यूटीसी का सफर अभी लंबा है, लेकिन शुरुआती अंक आगे की रेस में निर्णायक साबित हो सकते हैं। क्र. टीम मैच खेले जीते हारे ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत 1 ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 0 48 100 2 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 36 75 3 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67 4 पाकिस्तान 2 1 1 0 12 50 5 भारत 9 4 4 1 52 48.15 6 इंग्लैंड 6 2 3 1 26 36.11 7 न्यूजीलैंड 1 0 0 1 04 33.33 8 बांग्लादेश 2 0 1 1 04 16.67 9 वेस्टइंडीज 6 0 5 1 04 5.56 डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025