इन्दौर (ईएमएस) कांबिंग गश्त के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 देशी पिस्तौल और 2 मैगज़ीन बरामद की। पूछताछ में पुलिस को इन्होंने बताया कि ये इंस्टाग्राम के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर हथियार खरीदने खरगोन गये थे और वहां से हथियार खरीदने के बाद इंदौर आ रहे थे। मामला राऊ थाना क्षेत्र का है और सूचना के बाद पुलिस टीम ने एबी रोड स्थित पपाया ट्री होटल के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। राऊ थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ गोल चौराहा क्षेत्र में कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही वे युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग में कपड़ों के बीच छिपाए गए 4 देशी पिस्तौल और 2 मैगज़ीन बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमित बरवाला, अमन सेरावत और विक्रम सिंह है। ये हरियाणा और दिल्ली निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे व्यक्तिगत उपयोग के लिए ये हथियार खरगोन से लेकर आए थे। उन्होंने खुलासा किया कि वे इंस्टाग्राम पर सक्रिय हथियार बेचने वालों के संपर्क में आए थे और उसी के जरिए उन्हें खरगोन बुलाया गया था। मामले पर डीसीपी कृष्णलाल चंदानी के अनुसार आमतौर पर मोबाइल नंबर से संचालित इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रैक करना आसान होता है, लेकिन जिस आईडी के जरिए आरोपी हथियार विक्रेताओं के संपर्क में आए थे, वह वर्चुअल नंबर से चल रही थी, जिसे ट्रेस करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार बेचने वाला नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ करते हथियारों की सप्लाई चेन को खंगालने में जुटी है। आनन्द पुरोहित/ 06 दिसंबर 2025