दुर्ग (ईएमएस)। शहर में अपराधिक घटनाओं कि दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में से एक गया नगर क्षेत्र में लम्बे समय से पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग करने वाले नागरिकों के इच्छाएं अब पूरी हो गई है। राज्य शासन के पुलिस विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने गया नगर वार्ड 4 के पुराने मुक्तिधाम परिसर स्थित जिम भवन के स्थान पर अब पुलिस सहायता केंद्र खोल दिया गया है। पुलिस चौकी खुलने से गया नगर राजीव नगर ही नही अपितु आस पास के वार्ड के लोग भी हर्षित है वही पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टि से खोली गई पुलिस चौकी का स्वागत करते हुए वार्ड की पार्षद एवं नगर निगम की जल गृह विभाग प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व रहवासियों ने इसे कानून व्यवस्था को दृष्टि से हुए सार्थक पहल बताया है और इसके लिए कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि असमाजिक तत्वों द्वारा आए दिन किए जाने वाले उपद्रवो तथा नशाखोरी के खुलेआम कारोबार के कारण अपराधिक घटनाओं की लगातार शिकायतें आती रहती है कई बार चाकू बाजी व हत्या जैसे घटना भी घटित हुई है इससे त्रस्त वार्ड के नागरिकों एवं आसपास के रहवासियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन से गया नगर क्षेत्र में स्थाई रूप से पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे थे इसके लिए कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया था जिसके पश्चात राज्य शासन के पुलिस विभाग द्वारा गया नगर सहित तीन स्थानों पर पुलिस चौकी की खोलने की स्वीकृति प्रदान किए है जिसमे गया नगर के अलावा शंकर व उरला में भी पुलिस सहायता केंद्र खोले जा रहे है। इस संबंध में जल गृह प्रभारी व वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने कहा गया नगर क्षेत्र में पुलिस चौकी खुलना क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी राहत देने वाला कार्य है इसके लिए वह क्षेत्र की जनता के अलावा वे स्वयं केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव के साथ साथ पुलिस प्रशासन का भी लगातार ध्यान आकृष्ट कराई थी किंतु अब स्वीकृति पश्चात यहां चौकी खुलने से लोगो को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम होने में मदद मिलेगी और असामाजिक तत्वों नशेडिय़ों में दबाव बढ़ेगा जिससे अपराधिक घटनाओं में नियंत्रण होगा। स्टील सिटी एथलीट क्लब, भिलाई द्वारा आयोजित 17 वें छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय, कॉस कंट्री/रोड रेस 2025 में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटूÓ सम्मिलित हुए। मुख्य रूप से इस आयोजन में दुर्ग सांसद विजय बघेल, भिलाई नगर विधयक भाई देवेंद्र यादव, आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक एम डी पिल्लई, अध्यक्ष हेमंत नेताम, कार्यकारी अध्यक्ष आर सुनील कुमार, पंडवानी गायिका पद्म उषा बारले, बी एस पी नगर सेवा विभाग महाप्रबंधक ए बी श्रीनिवास, सहायक महाप्रबंधक परविंदर सिंह, चेयरमेन सीजी स्टेट एथलीट एसोसिएशन जी एस बाम्बरा ,सिमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय रिसाली कमांडेंट विवेक श्रीवास्तव।, अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, प्राचार्य सुराणा महाविद्यालय, दुर्ग श्रीमती पूजा मल्होत्रा , सभापति रिसाली नगर निगम केशव बंछोर, अध्यक्ष बीएनएस सेक्टर 8 मधु पिल्लै, सर्व समाज कल्याण समिति के मलकित सिंह लल्लूÓ, अनिल चौधरी, जोगा राव, निर्मल सिंह, शाहनवाज़ कुरैशी, श्रमन राव, इंद्रजीत सिंह चिंटूÓ, डॉ. हरजीन्दर सिंह, वाजिद अंसारी, हरेंद्र यादव, अनिल सिंह, सोम सिंह सहित अन्य सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में युवाओं बच्चो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 07 दिसंबर 2025