राज्य
07-Dec-2025


दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित ओपन संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 22 से 26 दिसम्बर 2025 के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर, सिविक सेंटर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम, शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथक, ओडि़सी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा ओपन आयु वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 07 दिसंबर 2025