:: महापौर भार्गव ने 29 गाँवों के लिए स्पेशल बैंड ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। निगम में हाल ही में सम्मिलित किए गए गाँवों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, आज कनाड़िया ग्राम के भगत चौक पर स्वच्छ चौपाल संवाद का आयोजन किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वयं उपस्थित होकर ग्रामवासियों के साथ स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक एवं खुली परिचर्चा की। महापौर ने स्थानीय निवासियों को स्वच्छ भारत मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 29 गाँव स्पेशल स्वच्छता बैंड ऑन व्हील्स का शुभारंभ रहा। यह विशेष पहल नगर पालिक निगम में जोड़े गए 29 गाँवों में स्वच्छता सुविधाओं को मजबूत करने और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छता समिति प्रभारी अश्विनी शुक्ल सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने निगम की इस पहल का उत्साहजनक ढंग से स्वागत किया, जो यह दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सहयोग बढ़ रहा है। निगम का लक्ष्य है कि इन 29 गाँवों को भी शहरी क्षेत्रों के समकक्ष स्वच्छता मानकों पर लाया जाए, जिसके लिए यह विशेष वाहन बैंड अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। प्रकाश/07 दिसम्बर 2025