छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कुंडीपुरा थाने की धरम टेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम खापाभाट में रविवार देर शाम दबाव देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत धरम टेकड़ी चौकी में की है। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ३ लोगों को मौके से पकड़ा है। इनके खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए है कि कुछ लोगों द्वारा उस पर लगातार दबाव बना कर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। मामले में धमर टेकड़ी चौकी प्रभारी अभिनाश पारधी ने बताया कि खापा भाट वार्ड नं. १० निवासी कमलेश कवरेती ने शिकायत कराई कि खामीहीरा हाल खापाभाट निवासी सत्य नारायण पिता पूरनलाल ठाकुर, राजेश पिता रेखा शंकर दाढ़े समता नगर नागपुर, अराधना बावने पिता रामकृष्ण बावने निवासी ईएलसी चर्च द्वारा लोगों को दुष्प्रेरण कर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तीनों आरोपियों को पकड़ा और उनके खिलाफ धारा ३,५ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम २०२१ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इधर समाज सेवी संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन पूरी तरह स्वैच्छिक होना चाहिए और किसी भी तरह का दबाव या धमकी कानूनन अपराध है। ईएमएस / 07/12/2025