क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) परिवहन नगर स्थित 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर में सिद्धचक्र विधान का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम श्रीफल गौरव दिवस के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुनि पूज्यसागरजी ने कहा कि भक्ति और आराधना आत्मा की ऊर्जा है। हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं, न कि कोई और क्या कर रहा है। पुण्य के बिना संसार में सुख की प्राप्ति नहीं होती। कार्यक्रम में ध्वजारोहण लाभ जितेंद्र-मोनिका जैन जीरभर परिवार ने लिया। भगवान महावीर की शांतिधारा में अमित भावना दबाड़े ने मैना सुंदरी रूप में और कमलेश-टीना जैन परिवार ने सौधर्म इंद्र रूप में सहभागिता की। श्रीफल गौरव दिवस संयोजक रेखा जैन ने बताया कि निलेश-अरुण जैन, यज्ञानायक श्रेष्ठी दीपाली जैन सहित श्रद्धा जैन, सोनल-रोहित जैन, दीपक-सुनैना जैन, दिलीप-सुनीता दबाड़े और हितेश-सुलभा जैन ने विभिन्न रूपों में आराधना की और सिद्धों की पूजा करते हुए 24 अर्घ्य समर्पित किए। विधान के मुख्य पुण्य लाभार्थी प्रेमचंद जैन का सम्मान समाज अध्यक्ष नवनीत जैन सहित पदाधिकारियों ने किया। विधान 14 दिसंबर तक चलेगा। आनन्द पुरोहित/ 08 दिसंबर 2025