क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


- जालसाज दूसरे देशो में बुलाकर बना लेते है बंधक - ऑनलाइन फ्रॉड सहित अन्य सायबर क्राइम करने पर करते है मजबूर भोपाल(ईएमएस)। वर्तमान समय में कई तरह के सायबर क्राइम के साथ ही सायबर स्लैव स्कैम यानी साइबर स्लैवरी घोटाले के भी मामले सामने आ रहे है। इस अत्यधिक गंभीर अपराध को देश के बाहर बैठै संगठित गिरोह के ठगो द्वारा अंजाम दिया जाता है। इसमें आरोपी बेरोजगारो को मोटी सैलरी और सारी सुविधॉए देने का झांसा देकर विदेश बुलाकर बंधक बना लेते है, और फिर उन्हें मजबूर कर कई तरह के सायबर क्राइम कराये जाते है। ऐसे मामलो से बचने के लिये भोपाल पुलिस कमिश्ननरेट द्वारा एडवायजरी जारी कर आमजन को इससे सावधान रहने की अपील की गई है। * सायबर स्लैवरी क्या है एडवायजरी में बताया गया है कि यह आधुनिक मानव तस्करी और साइबर अपराध का मिश्रण है। इसमें लोगों को बेहद लुभावने लेकिन झूठे नौकरी के ऑफर देते हुए उन्हें फँसाकर विदेश या अन्य राज्यों में ले जाया जाता है। वहाँ उन्हें बंधक बनाकर जर्ब्दस्ती करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्कैम और साइबर अपराध करने पर मजबूर किया जाता है। यदि कोई इससे इंकार करे तो उसे शारीरिक हिंसा, धमकी और कैद जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। * इस तरह से बच सकते है सोशल मीडिया या अनजान वेबसाइट्स पर दिए गए नौकरी प्रस्तावों पर तुरंत भरोसा न करें। किसी भी ऑफर को स्वीकार करने से पहले ऐसे ऑफर की जाँच करें। इसके लिये कंपनी का रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट और संपर्क विवरण सत्यापित करें। विदेशी नौकरी के ऑफर से विशेष तौर पर सतर्क रहें, यदि कोई नौकरी विदेश में मोटी सैलरी का दावा करती है, तो पहले दूतावास या सरकारी पोर्टल से उसकी पूरी जानकारी लें। इसके साथ ही अनधिकृत एजेंट या बिचौलियों के माध्यम से नौकरी लेने से बचें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार, पासपोर्ट, बैंक डिटेल सहित अन्य संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखें और अनजान व्यक्तियों या कंपनियों को न दें। यदि कोई व्यक्ति या संस्था संदिग्ध नौकरी ऑफर दे रही है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सायबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें। एडवायजरी में कहा गया है कि सायबर स्लैवरी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है सतर्कता और जागरूकता। * किसी भी परेशानी में मदद और शिकायत के लिये यहॉ संपर्क करे इस तरह की किसी भी परेशानी या संदेह होने पर सहायता और रिपोर्टिंग के लिये राष्ट्रीय सायबर क्राइम पोर्टल सहित राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन नंबर- 1930, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या सायबर क्राइम भोपाल हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर तुरंत संपर्क करें। जुनेद / 10 दिसंबर