भोपाल(ईएमएस)। भोपाल की बढ़ती आबादी और जन-आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, औक़ाफ़-ए-शाही की मुतवल्ली सबा सुल्तान साहिबा की पहल तथा एडवाइज़री कम एक्सीक्यूटिव कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सिकंदर हफ़ीज़ के प्रयासों से औक़ाफ़-ए-शाही के निधि से खरीदे गये एक और नये शव को जनता की सेवा के लिये समर्पित करते हुए मध्य प्रदेश वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल को सौंपा गया। उल्लेखनीय है, कि औक़ाफ़-ए-शाही के पास पूर्व से ही एक शव वाहन उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, शवो के ग़ुस्ल हेतु बड़ा बाग़ स्थित जनाज़ा शेड में एक सुव्यवस्थित ग़ुस्लख़ाना निर्मित है, जिसके माध्यम से कोविड-19 के दौरान औक़ाफ़-ए-शाही ने आमजन की निरंतर एवं सराहनीय सेवा की। इन दिनो कोह-ए-फिज़ा स्थित सूफ़िया मस्जिद प्रांगण में एक और ग़ुस्लख़ाने का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी में एक और शव वाहन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया गया है। इस अवसर पर एडवाइज़री कम एक्सीक्यूटिव कमेटी के सदस्य आज़म अली ख़ान, वक्फ़ बोर्ड एवं औक़ाफ़ ए शाही के कर्मियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आम जन द्वारा शव वाहन की सेवाओं के लिए फोन नंबरों 7869695094, 9827363406पर संपर्क किया जा सकता हैं। जुनेद / 11 दिसंबर