क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


- निजीं कपनी के कर्मचारी से की थी मारपीट, दो महीनो से थे फरार भोपाल(ईएमएस)। शहर की अयोध्यानगर थाना पुलिस ने अड़ीबाजी और मारपीट के मामले में करीब दो महीनो से फरार तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियो ने इंस्टामार्ट डिलिवरी एजेंट को रात में रोककर रकम मांगते हुए अड़ बाजी कर उसके साथ जमकर मारपीट की थी। वारदात के बाद से सभी आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गए थे। उनके भोपाल आते ही पुलिस को भनक लग गई जिसके बाद सभी को कलारी पास से दबोच लिया गया। पकड़े गये आरोपियो का पुरान आपराधिक रिकॉर्ड है। थाना प्रभारी महेश लिल्हारे से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी कपिल राजपूत ने अपनी शिकायत में बताया की वह एक निजी कंपनी इंस्टामार्ट मे नौकरी करता है। बीती 3 अक्टूबर 2025 को वह कंपनी से काम खत्म करने के बाद वापस घर जा रहा था। कि रास्ते उसे मिले तीन बदमाशो ने रोक लिया और उससे पैसे देने की मांग करते हुए अडीबाजी करने लगे। जब कपिल राजपूत ने पैसे देने से इंकार करते हुए वहॉ से जाने का प्रयास किया तब आरोपियो ने उसे घेरकर हाथ-मुक्को और बेल्ट से सरेराह जमकर मारपीट की। बाद में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु की। फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियो की पहचान शुभम मालवीय पिता राधेश्याम मालवीय (24) निवासी, ग्राम झागरिया, थाना कटारा हिल्स, राजकुमार नेवारे उर्फ राज पिता अरूण कुमार नेवारे (21) और राजेश पटेल पिता प्रहलाद पटेल (23) दोनो निवासी, गायत्री नगर थाना अशोका गार्डन के रुप की। उनकी गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई। लेकिन सभी बदमाश पुलिस से बचने के लिये शहर से बाहर फरार हो गए थे। बीते दिन तीनो आरोपी वापस शहर में आये। इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिल गई जिसके बाद टीम ने तुरंत ही घेराबंदी करते हुए सभी फरार आरोपियों को भानपुर कलारी के पास से गिरफ्तार कर लिया जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया गया है। आरोपियो के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जप्त की गई है। पुलिस ने बताया की आरोपी शुभम मालवीय ड्रायवरी का काम करता है, उसके खिलाफ अशोका गार्डन और अयोध्यानगर में 4 मामले दर्ज है। पुताई का काम करने वाले आरोपी राजकुमार नेवारे के खिलाफ थाना अयोध्यानगर में दो और आरोपी राजेश पटेल जो बेल्डिंग का काम करता है, उसके खिलाफ थाना अयोध्यानगर में एक प्रकरण दर्ज है। जुनेद / 10 दिसंबर