क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुई बकरी लूट की वारदात का मुख्य आरोपी आखिरकार पांच साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी अरमान खान (27) घटना के बाद से फरार था और अपनी पहचान बदलकर छिंदवाड़ा में रह रहा था, जहां वह ऑटो चलाकर गुजारा कर रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने छिंदवाड़ा पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। घटना 24 सितंबर 2020 की है। महमरा कॉलेज के पास एक बुजुर्ग अपनी बकरियां चरा रहा था, तभी ऑटो में सवार चार लोगों ने उसे घेरकर मारपीट की और दो बकरियां लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सलीम खान उर्फ सोनू, आसिफ अली और संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया था। लूटी गई बकरियां भी बरामद कर ली गई थीं। इन तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस लूट का चौथा आरोपी अरमान खान, जो ऑटो चलाकर घटनास्थल से भागा था, पुलिस की पकड़ से लगातार दूर बना रहा। उसकी अनुपस्थिति में मामले में धारा 173(8) के तहत चालान पेश किया गया था। पुलिस की खोज लगातार जारी रही और अंततः पता चला कि वह छिंदवाड़ा के बैल बाजार क्षेत्र में रह रहा है और वहीं ऑटो चलाकर बस गया है। पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।