क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


* चौखट की पत्ती से बनाया ब्लेडनुमा हथियार * मुलाकात कक्ष में मची अफरा-तफरी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की केन्द्रीय जेल के मुलाकात कक्ष में बीती दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने दो विचाराधीन बंदियों पर ब्लेड नुमा हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना का कारण जेल के बाहर की पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना के समय दोनों विचाराधीन बंदी मुलाकाती समय में अपने परिचितों से फोन पर बात कर रहे थे। फिलहाल घायलों का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। जेल प्रबंधन की सूचना पर गांधी नगर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ऐशबाग थाना इलाके में रहने वाले फरहान खान को मार्च 2025 में बासौदा कोर्ट से हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनाए जाने के बाद वहां से उसे भोपाल की केन्द्रीय जेल शिफ्ट कर दिया गया था। करीब 9 माह से फरहान खान केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद है। जेल प्रबंधन के मुताबिक बुधवार को मुलाकाती समय में दो विचाराधीन बंदी शुभम पुत्र भूरा और अरबाज पुत्र रफीक खान, मुलाकात कक्ष में मिलने आये अपने परिचितों से बात करने पहुंचे थे। दोनों मुलाकाती कक्ष में फोन पर अपने-अपने परिचितों से बात कर रहे थे। तभी सजायाफ्ता कैदी फरहान खान वहां पहुंचा और अरबाज व शुभम पर जंग लगी ब्लेड से हमला कर दिया। हमले से मुलाकात कक्ष में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद प्रहरियों ने हमला करने वाले कैदी फरहान खान को पकड़ लिया। इसके बाद घायल शुभम व अरबाज को इलाज के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के गाल व गले के पास चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जेल प्रबंधन का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जेल के बाहर की पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने दोनों पर हमला किया था। सजायाफ्ता फरहान ने टॉयलेट के चौखट की जंग लगी लोहे की पत्ती निकालकर ब्लेडनुमा हथियार बनाकर उससे हमला किया था। जुनेद / 11 दिसंबर