क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है और पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार मोहित तरवरिया उम्र बीस साल निवासी कुलकर्णी नगर ने कल शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी दादी दवाई लेने गई थी और वह घर पर अकेला ही था। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया बताया कि मोहित पांच दिन बाद कल सुबह ही भोपाल से लौटा था और शाम को आत्महत्या कर ली। उसने भोपाल के एक मेले में बुक स्टॉल लगाया था। पुलिस के अनुसार घटना का पता तब चला जब मोहित का भाई शुभम घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था दरवाजा खटखटाने और काफी देर आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो शुभम ने अंदर झांककर देखा। तब मोहित फंदे पर लटका दिखाई दिया। शुभम ने पुलिस को यह भी बताया कि मोहित का कशिश नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में काफी बातें होती थीं, मोहित उसे लेकर सीरियस था। एक माह पहले कशिश ने मोहित से कहा था कि वह उसके प्यार के चक्कर में न पड़े। उसे बस दोस्त समझे और दोस्ती तोड़ दी। मोहित इस बात को लेकर डिप्रेशन में था। हालांकि पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा मोहित का मोबाइल जब्त कर शुभम के बयान के एंगल को भी घटना में शामिल कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 11 दिसंबर 2025