गुना (ईएमएस)| जिले के राघौगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय ने नैशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) विजयपुर प्लांट परिसर में वन्यप्राणी तेंदुए के विचरण की पुष्टि होने के बाद हाई अलर्ट जारी किया है। वन विभाग ने इस संबंध में महाप्रबंधक, एनएफएल विजयपुर को पत्र लिखकर प्लांट के कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वन परिक्षेत्राधिकारी राघौगढ़ (गुना) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि एनएफएल परिसर में तेंदुए की उपस्थिति की सूचना मिली है। अतः सभी अधीनस्थ कर्मचारियों, श्रमिकों और उनके परिजनों को परिसर के जंगल वाले क्षेत्र और पानी की उपलब्धता वाले संभावित स्थलों पर न जाने के लिए निर्देशित किया जाए। कर्मचारियों को केवल आवश्यक कार्य होने पर ही समूह में जाने की सलाह दी गई है। यदि वन्यप्राणी किसी को दिखाई देता है, तो तत्काल वन विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले भी एनएफएल परिसर के गैल क्षेत्र में तेंदुआ देखा जा चुका है, जो इस औद्योगिक क्षेत्र में वन्यप्राणी की लगातार मौजूदगी को दर्शाता है। वन विभाग ने उप वनमंडल अधिकारी बीनागंज को भी सूचनार्थ प्रतिलिपि भेजी है ताकि समन्वय स्थापित किया जा सके। कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।- सीताराम नाटानी