- नाम परिवर्तन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप - कलेक्टर से शिकायत पश्चात भी अब तक नहीं हुई कार्यवाही कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने सस्ते दर पर वितरित किए जाने वाले राशन के लिए परिवार के महिला सदस्य के नाम पर ही राशनकार्ड बनाने का निर्देश जारी किया है, लेकिन जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम ढेलवाडीह निवासी विकास कुमार के नाम पर राशनकार्ड बना दिया गया है। अब नाम बदलकर कार्ड को उसकी पत्नी के नाम पर बनाने के एवज में रिश्वत की मांग करने का आरोप हैं। विकास कुमार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर राशनकार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया था। मगर उसके स्वयं के नाम पर राशनकार्ड बना दिया गया है। राशनकार्ड वर्तमान में जनपद पंचायत कटघोरा में है। प्रार्थी के अनुसार उसने कार्ड में अपना नाम देखा तो पंचायत सचिव को नाम परिवर्तन के लिए आवेदन दिया, लेकिन उसने आवेदन पत्र में हस्ताक्षर कर अग्रेषित करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने जनपद पंचायत कटघोरा सीईओ को मामले की जानकारी देकर नाम में संशोधन करने का अनुरोध किया। परन्तु सीईओ ने भी उसकी सुनवाई नहीं की। विकास कुमार ने आरोप लगाया है कि उससे रिश्वत की मांग की जा रही है। रिश्वत नहीं देने के कारण सीईओ तथा पंचायत सचिव उसे चक्कर काटने के लिए मजबूर कर रहे हैं। विकास कुमार ने रिश्वत लेकर राशनकार्ड बनाए जाने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में विकास कुमार ने एसडीएम कटघोरा और कलेक्टर कोरबा से भी की है। इस लिखित पर भी अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं होने की बात बताई जा रही हैं। विकास कुमार ने अपनी शिकायत में पंचायत सचिव और जनपद सीईओ पर भी कार्यवाही की मांग करी हैं। 11 दिसंबर / मित्तल