क्षेत्रीय
अमेठी(ईएमएस)।जिले में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है।एडवाइजरी में नागरिकों,किसानों और पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं,जिससे ठंड से होने वाली बीमारियों,दुर्घटनाओं और कृषि-पशुधन को संभावित नुकसान से बचाया जा सके।यह जानकारी एडीएम एफआर अर्पित गुप्ता ने दी. जिला प्रशासन ने जन-मानस से अपील की है कि शीतलहर के दौरान सतर्क रहें, स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करें तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करें।