- कछपुरा ब्रिज की रेलिंग टूटकर नीचे सड़क पर गिरी, घटना में कोई हताहत नहीं जबलपुर (ईएमएस)। शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्रंातर्गत कछपुरा ओवर ब्रिज पर बुध- गुरुवार की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ब्रिज की सीमेंट रेलिंग से टकरा गई। टक्कर में ब्रिज की मजबूत रेलिंग जहां टूटकर नीचे सड़क पर गिर गई वहीं कार भी नीचे को लटक गई। हालांकि कार का एयरबैग खुल जाने से चालक बच गया और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ । पुलिस जांच कर रही है कि कार चालक नशे में था या नहीं। इस संबंध में संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार रात में गश्ती दल ने हादसे की सूचना दी। मौका मुआयना करने पर प्रारंभिक जांच में सामनेआया कि कार पहले फुटपाथ से टकराई, उसके बाद सीधा रेलिंग से जा टकराई। इससे ब्रिज की सीमेंट निर्मित रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है। वाहन जरूर सामने की ओर क्षतिगंस्त हो गया है। कार की टक्कर से ब्रिज की रेलिंग टूटकर नीचे सड़क पर गिरी है। अच्छा हुआ जो उस समय सड़क पर तथा ब्रिज के नीचे की ओर कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ईएमएस / 11 दिसम्बर 25