क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले के हनुमान धारा क्षेत्र से लापता हुए तीन बच्चों की तलाश 26 घंटे बाद दर्दनाक अंत पर पहुंची।हसदेव नदी से तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चों की पहचान रूद्र कुमार (कक्षा 5वीं), युवराज (कक्षा 8वीं) और नेल्सन (कक्षा 9वीं) के रूप में हुई है। तीनों मनका पब्लिक स्कूल के छात्र थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे। इनमें से एक बच्चा सक्ती जिले में पदस्थ ASI का पुत्र है।सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने पर तीनों बच्चे सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा घूमने निकले थे। जब वे शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। एक बच्चे के मोबाइल की लोकेशन हनुमान धारा नदी किनारे आखिरी बार मिली। वहां पहुंचने पर नदी किनारे बच्चों की साइकिलें, कपड़े और चप्पलें मिलीं, लेकिन बच्चे नहीं मिले। सूचना पर चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों, नगर सेना और पुलिस जवानों ने देर रात तक जाल डालकर और डाइविंग के जरिये तलाश की। प्रशासन ने बहाव कम कराकर खोज आसान करने की कोशिश की, लेकिन रात में बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया, जहां नदी की गहराई से तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए। चाम्पा SDM ने बताया कि यह घटना आकस्मिक मृत्यु के तहत आती है और शासन की ओर से परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए BDM अस्पताल भेजे गए हैं। पूरे इलाके में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 दिसम्बर 2025