बिलासपुर (ईएमएस)। मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत के छत्तीसगढ़ इकाई ने अपना पांचवां स्थापना दिवस सोमवार को अर्पा रिवर व्यू में उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश वैष्णव, जिला अध्यक्ष गोपालु पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना हमारा उद्देश्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कश्यप ने कहा कि संस्थान जनहित और मानवाधिकार संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना और मानव सेवा को प्राथमिकता देना संस्थान की मूल भावना है। प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. रमेश वैष्णव ने कहा कि मानव सेवा ही परम सेवा है, और संस्था लगातार सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रही है। संस्थान ने स्थापना दिवस को सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने की जानकारी दी। बच्चों को वस्त्र और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना जरूरतमंद लोगों को अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देना मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करना कार्यक्रम के दौरान भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान, और स्थापना दिवस केक काटकर उत्सव मनाया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में विजय कुमार प्रजापति, अजय कुमार रजक, राकेश साहू, हीरा सोनवानी, सुरेश कांत, नरेश कश्यप, संदीप कुमार, रेखा ठाकुर, डॉ. सुखनंदन, धर्मेंद्र बंजारे, सुनील निर्मलकर, चंद्र कुमार, सुरेश केवट, सुरेश यादव सहित मानवाधिकार सहायता संस्थान के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 11 दिसंबर 2025