क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


कटनी (ईएमएस)। जिले के बरही वन परिक्षेत्र के ताली रोहनिया बीट के कक्ष क्रमांक 481 में खेत पर बकरी चरा रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है जिसे वन विभाग की मदद से बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बेटी भाई पति अशोक बर्मन उम्र लगभग 40 साल गुरुवार की सुबह 10:00 बजे वह अपने खेत पर बकरी चरा रही थी और पति खेत पर गेहूं की बुलाई करवा रहा था झाड़ियां से निकलकर बाघ ने महिला पर हमला कर दिया जिस समय पूरी तरह घायल हो गई घटक सूचना लगते ही रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला मौके पर पहुंचे घायल महिला को अपने वाहन में बैठाकर बरही अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं रेंजन ने श्री शुक्ला ने बताया कि घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है परिजनों को ₹10000 की सहायता से प्रदान की गई है घटना के बाद वन विभाग की टीम ने गांव मे मुनादी कराई है ग्रामीणों को सतर्क रहने जागरूक किया है। बाइट गोविंद नारायण शुक्ला - फॉरेस्ट रेंजर बरही कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट ईएमएस/11/12/25