क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


- परवाज़ सोशल अवेयरनेस एंड सोसाइटी का सराहनीय प्रयास भोपाल(ईएमएस)। 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई के बाद इसमें शामिल छात्रों का अपना कैरियर बनाने और सही गांइडेंस देने के लिये परवाज़ सोशल अवेयरनेस एंड सोसाइटी द्वारा हेतु निशुल्क सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सोसाइटी के सदस्य आबिद मो. खॉन ने जानकारी देत हुए बताया की शहर के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल के रूप में निःशुल्क काउंसलिंग, परीक्षा मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार विशेष रूप से 10वीं 11वीं और 12वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है, जो आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, और अपने करियर को लेकर सही दिशा-निर्देश प्राप्त करना चाहते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, स्पोर्ट्स पर्सन, सिविल सर्वेंट और साइकोलॉजिस्ट छात्रों को सीधे मार्गदर्शन देंगे। उनके अनुभव और सलाह से विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के साथ-साथ भविष्य की पढ़ाई और करियर विकल्पों के बारे में स्पष्ट मार्ग मिलेगा। सेमिनार का आयोजन रविवार, 14 दिसम्बर 2025 को पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। आबिद खॉन ने आगे बताया की इस सेमिनार में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है, लेकिन सीटें सीमित होने के कारण केवल रजिस्टर्ड छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। रजिस्ट्रैशन के लिये छात्र इन नंबरो 9753018899, 9827071826, 9303111473, 9826259903 पर संपर्क कर सकते है। परवाज़ सोशल अवेयरनेस एंड सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य है, कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन मिले, चाहे उसकी आर्थिक या सामाजिक परिस्थितियाँ कैसी भी हों। सोसाइटी का मानना है की “इल्म वह दौलत है जो बाँटने से बढ़ती है” इसी सोच के तहत यह प्रयास किया जा रहा है। जुनेद / 11 दिसंबर