राज्य
11-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की शिलॉन्ग कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान आज मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की सहेलियां दीपांशी और प्रियांशी पेश हुई। दीपांशी और प्रियांशी की पेशी के लिए सरकारी वकील ने कोर्ट से मांग की थी। उन्हें इसका नोटिस 27 नवंबर 2025 को मिला था। तब वें कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुई थी जिसके बाद उन्हें सरकारी वकील का दूसरा नोटिस मिला था जिसके चलते वे दोनों आज इंदौर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं। इस दौरान उनके वकीलों की टीम भी मौजूद रही। आज हुई पेशी पर कोर्ट ने दीपांशी का बयान दर्ज कर लिया है। प्रियांशी का बयान अगली सुनवाई में लिया जाएगा। बता दें कि ये दोनो सोनम की सहेलियां सोनम के भाई गोविंद की फैक्ट्री में कम्प्यूटर का काम करती हैं। आनन्द पुरोहित/ 11 दिसंबर 2025