राज्य
11-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप रातापानी टाइगर रिजर्व के रेलवे ट्रैक में 10 साल में 9 बाघ, 12 तेंदुए एवं दो दर्जन से अधिक वन्य जीव ट्रेन की टक्कर से मारे जा चुके हैं भोपाल से 70 किलोमीटर दूर मिडघाट ट्रैक पर निजामुद्दीन पुणे एक्सप्रेस की टक्कर से 10 वर्ष के बाघ की मौत हो गई है। एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। बाघ का शव रेल पटरी से हटाकर उसका पोस्टमार्टम किया गया है। एसजे/ईएमएस/11/12/2025