कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के खरीदी केन्द्रों में धान बेचने पंजीयन कराने वाले सभी किसानों को सूचना जारी की गई है कि जिनके खसरे किसान पोर्टल में दर्ज हैं और एग्रीस्टेक पोर्टल में अपडेट फार्मर रिक्वेस्ट लंबित है, वे सभी खसरों को एग्रीस्टेक पोर्टल में जुड़वा लें। धान उपार्जन की प्रक्रिया में शामिल किसान एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत हों और एग्रीस्टेक पोर्टल में 11 अंकों का फार्मर आईडी बनाकर सभी खसरों का अंकन पूरा करें। 5 दिसंबर तक की स्थिति में आवेदन लंंबित है, वे किसान खसरों को एग्रीस्टेक पोर्टल में खुद जोड़ें या संबंधित समिति के एग्रीस्टेक लॉगिन या लोक सेवा केंद्र से इसे कराएं। खसरा जोड़ने के लिए ऋण पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है। किसानों तक जानकारी पहुंचाने कोटवारों से मुनादी, ग्राम पंचायत और समितियों में लंबित किसानों की सूची चस्पा करने और कृषक मित्रों को घर-घर सूचना देने कहा गया है। किसानों की सुविधा के लिए 20 दिसंबर तक जिले में विशेष शिविर लगेंगे। इसमें समिति प्रबंधक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और लोक सेवा केंद्रों के वीएलई टीम खसरे एग्रीस्टेक पोर्टल में जोड़ने की कार्रवाई करेगी। एग्रीस्टेक पोर्टल में फार्मर आईडी नहीं बनाने वाले किसानों को यह आईडी बनवाकर 15 दिसंबर तक एकीकृत किसान पोर्टल में कैरी फॉरवर्ड कराने कहा गया है। 13 दिसंबर / मित्तल