क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


पेट और पैर में लगी गोली हालत गंभीर * पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात * महिलाओं पर भी चाकू से किया हमला भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के देहात इलाके के ईंट खेड़ी क्षेत्र में चार बदमाशों ने शादी से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घायल युवक के पैर और पेट में गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए चिरायु अस्पताल मालीपुरा में भर्ती कराया है। इतना ही नही हमले के दौरान बीच बचाव करने आई युवक की बहन और पत्नी पर भी बदमाशों ने चाकू से वार किए हैं। परिजनों ने शन्नू वजनदार और रूसी गिरोह पर हमले का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही देर रात अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन बजरिया इलाके में रहने वाला घायल 28 वर्षीय दानिश अली रेलवे में पार्सल ठेकेदारी करता है। उसके ऊपर पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इसी इलाके में रहने वाले रूसी नाम के बदमाश से एक कार्यक्रम में दानिश का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय घायल दानिश ने रूसी से अपशब्द कहे थे। रूसी ने समारोह मे दानिश को जान से मारने की धमकी देते हुए 24 घंटे के अंदर सबक सिखाने की बात कही थी। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे दानिश अपने परिवार-पत्नी रिमशा, बहन और बच्चों के साथ ईंटखेड़ी इलाके के एक गार्डन में हुए रिसेप्शन से लौट रहा था। रास्ते में ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में ही बदमाश रूसी और उसके तीन साथियों ने दानिश की कार के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोक लिया। कार रुकते ही बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि पहले दो राउंड मिस हुए, लेकिन इसके बाद दानिश के पेट और पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। बताया गया है कि दानिश के साथ कार में मौजूद दानिश की पत्नी और बहन ने बीच बचाव की कोशिश की, तो बदमाशों ने दोनों के हाथों पर चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस का कहना है, कि घायल युवक के बयान दर्ज होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 13 दिसंबर