सायबर ठगो से बचने के लिये पुलिस ने जारी की एडवायजरी भोपाल(ईएमएस)। सायबर ठगो द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने जाने पर संबधित यूजर को परेशानी से बचने के लिये क्या करना चाहिये। इस संबध में आमजन को जागरुक करने और सचेत रहने के लिये साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्नरेट भोपाल द्वारा एडवायजरी जारी की गई है। * अकांउट हैक होने पर तुरंत उठाए जाने वाले कदम एडवायजरी में बताया गया है की अकांउट हैक होने पर यदि अकाउंट तक पहुँच है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल कर नया, मज़बूत पासवर्ड सेट करें। इसके साथ ही अकाउंट से जुड़ी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को भी सुरक्षित करें। ऐसी स्थिति में फौरन ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) चालू करें इससे आपके अकाउंट पर अतिरिक्त सुरक्षा परत जुड़ जाएगी। * यदि अकाउंट का एक्सेस नहीं है तो ऐसा करें इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर की वेबसाट पर जाएँ और अग्रेंजी में नजर आ रहे माई एकाउंट वाज हैक्ड विकल्प चुनें। इसके बाद अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए ईमेल/मोबाइल ओटीपी या पहचान पत्र अपलोड करें। रिकवरी प्रक्रिया पूरी होने तक धैर्य रखें। ऐसी घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति नज़दीकी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराये। और शिकायत के साथ हैकिंग से जुड़ी ईमेल,मैसेज या स्क्रीनशॉट एंव संदिग्ध लिंक या प्रोफाइल जैसे साक्ष्य को भी संलग्न करें। * बचने के लिये यह रखे सावधानियाँ एडवायजरी में ऐसी घटनाओ से बचने के लिये बताया गया है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। पासवर्ड कभी किसी के साथ साझा न करें। साथ ही समय-समय पर अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स की जाँच करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) चालू रखें। और सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें या वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। जुनेद / 13 दिसंबर