क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। गोहलपुर थानांतर्गत त्रिमूर्ति नगर में रहस्यमय परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मूलत: मानिक नगर तल्ला अशोकनगर कल्याण गढ़ नार्थ परगना पश्चिम बंगाल निवासी 55 वर्षीय शंकर घोष को उसका साथी पिंटू भट्टाचार्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा। पिंटू भट्टाचार्य ने पुलिस को बताया कि उसका साथी शंकर घोष त्रिमूर्ति नगर में लाला पान चौक में बेहोशी की हालत में पड़ा था। डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत शंकर घोष को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया।