कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में सडक सुरक्षा सुनिश्चित करने और आम नागरिकों की जान-माल की रक्षा के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस सतत कार्रवाई का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लापरवाह ड्राइविंग पर प्रभावी अंकुश लगाना है। उपरोक्तानुसार मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में न्यायालय द्वारा भी गंभीरता दिखाते हुए लापरवाह चालकों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि अब ऐसे अपराधों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार, 01 जनवरी 2025 से अब तक मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने के मामलों में कुल 1633 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही, बार-बार या गंभीर रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 1109 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। यातायात पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज करने के साथ गाड़ी चालकों के रवैया के बारे में परिवहन प्राधिकरण के पास जानकारी दी गई। यातायात पुलिस की अनुशंसा के आधार पर जिला परिवहन अधिकारी की ओर से संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित कर दिए गए। बताया गया की बार-बार इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर ड्राइविंग लाइसेंस को बर्खास्त करने के प्रावधान है। कोरबा यातायात पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें, मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाएं और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। 14 दिसंबर / मित्तल