क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में दो शातिर आरोपियो ने फाइनेंस की हुई बुलेट मोटरसाइकिल फोर क्लोज की फर्जी एनओसी लगाकर एक युवक को एक लाख 70 हजार रुपए में बेच दिया। हेराफेरी का खुलासा तब हुआ जब फरियादी बुलेट की सर्विसिंग कराने सर्विस सेंटर पहुंचा। वहां फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी सीज कर ली। कंपनी का कहना है, कि उस पर दो लाख 52 हजार रुपए फायनेंस राशि बकाया है। फरियादी ने जब आरोपियों से बातचीत कर अपनी रकम वापस देने को कहा तब आरोपी उसे धमकी देने लगे। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की जिसकी जांच के बाद पिपलानी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला क़ायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक औकाफ कॉलोनी बाग फरहत अफ्जा में रहने वाले मोहम्मद आसिम (30) ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसने संपदा कॉलोनी खजूरी कलां में रहने वाले अनुराग कहार से 26 जुलाई 2025 को रायल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइ‌किल नंबर एमपी 04 वायए 5218 एक लाख 70 हजार रुपए में खरीदी थी। इसका रजिस्ट्रेशन अनुराग कहार के नाम से आरटीओ कार्यालय में दर्ज है, और विक्रय अनुबंध पत्र मधु लॉ चेम्बर पिपलानी पेट्रोप पंप में तैयार कराया गया। फरियादी ने एक लाख रुपए नगद अनुराग कहार को दिए और बाकी 70 हजार रुपए अनुराग के कहे अनुसार देवेन्द्र पटेल निवासी अर्जन नगर अयोध्या बायपास को ऑनलाइन अदा किए गए। एग्रीमेंट के समय अनुराग और देवेन्द्र ने व्हाट्सऐप पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड और फोर क्लोज एनओसी आसिम को दी गई। उनका कहना था, कि बुलेट गाड़ी को चोला मंडलम बैंक से फोर क्लोज करा दिया गया है। सौदा और कब्जा होने के बाद फरियादी आसिम गाड़ी को सर्विस सेंटर लेकर गया तो फाइनेंस कंपनी से वाहन सीज कर लिया। उन्हें बताया गया कि गाड़ी पर दो लाख 52 हजार रुपए फाइनेंस की रकम बकाया है। वहां पता चला कि अनुराग कहार और देवेन्द्र पटेल ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर वाहन बेचते हुये उसके साथ धोखाधडी की है। मामले की लिखित शिकायत आसिम ने बीती तीन अगस्त को पुलिस से की थी। फरियादी ने आवेदन में यह भी आरोप लगाया कि जब उसने इस बारे में अनुराग व देवेन्द्र से बात की तब दोनों ने फोन पर उसके साथ गाली-गलौज की और गाड़ी बेचना के नाम पर ठगी गयी 1 लाख 70 हजार की रकम देने से इनकार कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने अनुराग कहार और देवेन्द्र पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जुनेद / 14 दिसंबर