वज़नी होने के कारण छोड़कर भागे * सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा थाना इलाके के बरखेड़ा पठानी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ लिया। बदमाश मशीन को उठाकर सड़क पर खड़ी कार तक ले जाने का प्रयास करने लगे। लेकिन एटीएम मशीन काफी भारी होने के कारण आरोपी उसे नही ले जा नहीं। पुलिस ने एटीएम मशीन व बूथ की देखरेख करने वाली जीडी प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन की शिकायत पर चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाईट पेट्रोलिंग के दौरान रात करीब तीन बजे पुलिस टीम को सूचना मिली कि बरखेड़ा पठानी में एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की शुरुआती जांच में सामने आया कि अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को पूरी तरह से तोड़ दिया है। एटीएम का आधा हिस्सा टूटा हुआ था, लेकिन कैश बॉक्स सुरक्षित था। सुबह होने पर पुलिस ने बैंक प्रबंधन से संपर्क किया। बैंक प्रबंधन ने एटीएम का रखरखाव करने वाली जीडी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जानकारी दी। टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और चेक करने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश एटीएम के भीतर दाखिल होते नजर आए हैं। बदमाशों ने लोहे के औजारों से एटीएम मशीन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह तोड़ दिया था। लेकिन बदमाश एटीएम के कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके। वही फुटेज में बाहर की ओर एक सफेद रंग की कार भी खड़ी नज़र आई है। इसके बाद आरोपियों ने एटीएम उठाकर कार तक ले जाने का प्रयास किया लेकिन तीनों नकाबपोश बदमाश वजन अधिक होने के कारण टूटा हुए एटीएम उठाकर नहीं ले जा सके। पुलिस को पता चला है, कि एटीएम में तीन लाख रुपए थे। पुलिस ने जीडी प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन किशोर सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ चोरी के प्रयास और तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान जुटाने के प्रयास कर रही हैं। जुनेद / 14 दिसंबर