क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


रायपुर (ईएमएस)। नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में आज से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के शामिल न होने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा सवाल उठाया है। सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट को भाजपा का दस्तावेज समझती है? यह भाजपा का नहीं, बल्कि जनता का विजन है, जिसे लोगों से संवाद कर तैयार किया गया है। ऐसे अहम विषय से दूर रहना किस तरह की राजनीति है? डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस से यह पूछना जरूरी है कि क्या वह नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ आगे बढ़े और राज्य के विकास का रोडमैप तैयार हो? उन्हें जो बोलना है, बोलें, लेकिन इस तरह के कदम से वे छत्तीसगढ़ की जनता से खुद को अलग कर रहे हैं। कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि वोट चोर कौन है, यह सबको पता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी देश की नागरिक नहीं थीं, फिर भी उनका नाम वोटर लिस्ट में था। ऐसी परिपाटी नहीं चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा भी नहीं चाहती कि जो देश का नागरिक नहीं है, उसे वोट देने का अधिकार मिले। बिहार में जनता ने इसका जवाब सबको दिखा दिया है। पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी प्रत्यक्ष एसपी कार्यालय में बैठकर अभ्यर्थियों से चर्चा करें। यदि किसी पर आरोप हैं तो उस पर खुलकर बातचीत होनी चाहिए। आरोप लगाकर भाग जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं रायपुर में एक दिन सभी के साथ बैठक कर समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। एप्लीकेशन नंबर में जो त्रुटियां सामने आई हैं, उन्हें सुधारा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे न्यायालय जाना है, वह जा सकता है। केरल में निकाय चुनावों में भाजपा को मिली सफलता पर डिप्टी सीएम ने कहा कि देश का राजनीतिक माहौल बदल रहा है। तेलंगाना में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं और आने वाले समय में दक्षिण भारत और पश्चिम बंगाल में भी भाजपा मजबूती से जीत दर्ज करेगी।