क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


जबलपुर के कटंगी क्षेत्र की घटना जबलपुर (ईएमएस)। जिले के समीपवर्ती ग्रामों में इस समय लगातार वन्य प्राणियों की मौजूदगी देखी जा रही है। जहां शहर से लगभग सटे हुए इंद्राना व मझौली क्षेत्र में तेंदुआ लगातार ग्रामीणों को दहशत के साये में जीने मजबूर कर रहा है वहीं पाटन व मझौली के बीच कट़गी में आज सुबह ही तेंदुए ने खेत में फसलों की सिंचाई को पहुंचे युवा मजदूर पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी के मुर्रई ग्रांव में 25 वर्षीैय सुकरत सिंह ठाकुर रोज की तरह आज सुबह खंत में काम करने पहुंचा । वह यहां सिंचाई की तैयारी में ही था कि खेत में धात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने सुकरत पर झपट्टा मारकर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर असा पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर कर तेंदुए को भगाया तथा घायल इयुवक को उपचार के लिए पहुंचाया। तेंदुए के हमले में युवक के हाथ , सीने व शरीर में कई जगह चोट पहुंची है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई है पर्रंतु अभी तक वन विभाग से कोई राहत नहीं मिल सकी है। यहां दूसरी ओर वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी है। साथ ही तेंदुए की मूवमेंट का पता लगाने कैमरे लगाने का भरोसा दिया है। .../ 14 ‎दिसम्बर /2025