इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक हादसे में पतंग लूटने के दौरान नाबालिग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलस गया। क्षेत्रीय रहवासियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है जहां नाबालिग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद बुरी तरह झुलस गया था। रहवासी उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। 50% से अधिक झुलस चुके नाबालिग का फिलहाल एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार आज सुबह लकड़ी मंडी इलाके में आठ वर्षीय नाबालिग गुड़िया को हाईटेंशन लाइन से झुलसने के बाद पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया इसके बाद स्थानीय निवासी संदीप पाल और लालू ने बच्चे को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक पहुंचाया और एम वाय लेकर पहुंचे। पुलिस के अनुसार बच्चे को पतंग लुटते समय करंट लगने की बात बताई जा रही है। फिलहाल जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वास्तव में नाबालिग को करंट किन परिस्थितियों में लगा। आनन्द पुरोहित/ 14 दिसंबर 2025