राज्य
इन्दौर (ईएमएस) केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने माधव सृजन एवं समान दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में 27 दिव्यांगजनों को ई-मोटराइज्ड ट्राईसिकल भेंट की। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। ई-मोटराइज्ड ट्राईसिकल जैसी सुविधाएं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम में निशक्तजन आयोग के आयुक्त अजय खेमरिया, मनीष खरे, संतोष कुमार साबू सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व उनके स्वजन मौजूद रहे। आनन्द पुरोहित/ 14 दिसंबर 2025