राज्य
16-Dec-2025
...


सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 नंबर आवासीय परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया और परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सभी आवासों के निर्माण कार्यों को मई 2026 तक पूर्ण करने तथा एम.आई.जी आवासों के 01 ब्लॉक का कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण कर हितग्राहियों को आधिपत्य सौंपने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद की सदस्या श्रीमती छाया ठाकुर, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव, निगम के अध्किारी मौजूद थे। महापौर श्रीमती मालती राय ने मंगलवार को 12 नंबर आवासीय परियोजना स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और परियोजना के सभी कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही मानचित्रों का अवलोकन भी किया। महापौर श्रीमती राय ने विभिन्न श्रेणियों के आवासीय प्रकोष्ठों की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने निर्माण कार्यों को तीव्र गति से सुनिश्चित करते हुए सभी श्रेणियों के आवासों के कार्य आगामी मई 2026 तक पूर्ण करने और एम.आई.जी आवासों के 01 ब्लॉक का कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण कर हितग्राहियों को आधिपत्य सौंपने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने परियोजना स्थल पर सड़कों का निर्माण एवं आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनाने, जलप्रदाय व्यवस्था से संबंधित कार्यों को भी व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय को इस दौरान अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 नंबर स्टॉप आवासीय परियोजना में 216 एम.आई.जी, 576 एल.आई.जी तथा 432 ई.डब्ल्यू.एस आवास निर्मित किए जा रहे है इस प्रकार इस परियोजना में कुल 1224 आवास निर्मित किए जा रहे है। हरि प्रसाद पाल / 16 दिसम्बर, 2025