ठेले, फ्रेम, कैरेड, बोर्ड, टेबिल, कुर्सी, भट्टी, तराजू, बैटरी, पन्नी, ट्राली बैग आदि किए जप्त पुलिस प्रशासन एवं भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाहियों में सहयोग करते हुए अवैध शेड, दीवार, बाउंड्रीवाल तोड़े भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से सब्जी आदि की दुकानें, दुकानों के बाहर सड़क पर रखा सामान के अलावा बड़ी संख्या में ठेले, गुमठी, काउंटर, पान पार्लर, बोर्ड आदि हटाये और ठेले, फ्रेम बोर्ड, टेबिल, कुर्सी, बैटरी, स्टैण्ड बोर्ड, स्टूल, कलश, ट्राली बैग, डमी आदि जप्त किए। निगम अमले ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कमला नगर थाने के पीछे बनें 01 अवैध शेड को हटाया साथ ही भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाहियों में सहयोग करते हुए विजय नगर, बैरागढ़ नाका तथा शांति नगर में अवैध रूप से बनीं दीवार व बाउंड्रीवाल एवं शेड को हटाने की कार्यवाही की। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को कोलार डीमार्ट, सलैया, ललिता नगर, निर्मलादेवी गेट, दानिश चैराहा, नीलबड़ चैराहा, सूरज नगर, कमला नगर थाना, नेहरू नगर चैराहा, बिट्ठल मार्केट, एम.पी. नगर, मानसरोवर काम्पलेक्स, खजूरी कला रोड, नरेला जोड़, बोट क्लब, आजाद मार्केट, तलैया थाना, बुधवारा चैराहा, हमीदिया रोड, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-6, लालघाटी, विजय नगर, बैरागढ़ चंचल चैराहा, बैरागढ़ शिव मंदिर, बैरागढ नाका, शांति नगर, करोंद विश्वकर्मा नगर, पीपल चैक, करोंद चैराहा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कोलार दानिश चैराहा, नेहरू नगर आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों पर अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी की दुकानों, खजूरी रोड से घर के सामने रखा कबाड़े का सामान, कोलार डीमार्ट के सामने से 04 मछली वालों को हटाया और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 06 ठेले, 48 कैरेड, 06 फ्रेम, 02 टेबिल, 22 बोर्ड, 05 तराजू पलवे, कपड़ों सहित 02 डमी, 04 स्टील के कलश, 02 स्टूल, 01 ट्राली बैग, 03 बैटरियां, 01 पन्नी का बंडल सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त निगम अमले के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कमला नगर थाने के पीछे बनें 01 अवैध शेड को हटाया साथ ही भवन अनुज्ञा शाखा की कार्यवाहियों में सहयोग करते हुए विजय नगर, बैरागढ़ नाका तथा शांति नगर में अवैध रूप से बनीं दीवार व बाउंड्रीवाल एवं शेड को हटाने की कार्यवाही की। हरि प्रसाद पाल / 16 दिसम्बर, 2025