देहरादून (ईएमएस)। जौनसार बावर के अंतर्गत त्यूणी तहसील के ग्राम सिवावाडा निवासी नरेंद्र सिंह को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। वर्तमान में ऋषिकेश में राजस्व विभाग में उप निरीक्षक के पद कार्यरत है। यहां उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित ब्रज कला केंद्र ब्रज धाम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान कोलंबिया यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में जौनसार बावर की तहसील त्यूणी अंतर्गत ग्राम सिलवाड़ा निवासी नरेंद्र सिंह को कला के क्षेत्र में मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस दौरान यह सम्मान नरेंद्र सिंह, उनके परिवार, ग्राम सिलवाड़ा सहित सम्पूर्ण जौनसार-बावर क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। नरेंद्र सिंह ने नब्बे के दशक से लेकर वर्ष 2011-12 तक लोक कला के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने लोक कला के माध्यम से न केवल सांस्कृतिक विरासत को संजोया, बल्कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया। इससे पूर्व नरेद्र सिंह को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। नरेंद्र सिंह ने जौनसार-बावर की अनुपम व अनूठी सांस्कृतिक धरोहर को उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में मंचों के माध्यम से प्रस्तुत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 दिसंबर 2025