व्यापार
17-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। साल 2026 में मारुति सुजुकी कंपनी कई नए मॉडल बाजार में उतारने की योजना बना रही है। कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक एमपीवी पर काम कर रही है, जिसे फिलहाल वायएमसी कोडनेम से जाना जा रहा है। यह भारत में मारुति की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी और इसका सीधा मुकाबला किआ कैरेंस क्लैविस ईवी से माना जा रहा है। पोजिशनिंग के लिहाज से इसे अर्टिगा और एक्सएल6 से ऊपर रखा जाएगा, ताकि बड़ी फैमिली के लिए एक प्रीमियम विकल्प दिया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई इलेक्ट्रिक एमपीवी को 2026 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन सितंबर 2026 से शुरू होगा। यह गाड़ी 27पीएल स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म के डेरिवेटिव पर आधारित होगी, जिससे लागत को नियंत्रित करने और कॉमन टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। कंपनी देशभर के 1,100 से ज्यादा शहरों में 2,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुकी है। 2030 तक मारुति का लक्ष्य 1 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स तैयार करने का है। पावरट्रेन की बात करें तो वायएमसी इलेक्ट्रिक एमपीवी में मारुति ई वितारा वाले बैटरी पैक दिए जाने की संभावना है। इसमें 49केडब्ल्यूएच और 61केडब्ल्यूएच के दो बैटरी विकल्प मिल सकते हैं। बड़े बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है, जो इसे फैमिली और लॉन्ग ड्राइव दोनों के लिए उपयुक्त बनाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मारुति चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लगातार काम कर रही है। सुदामा/ईएमएस 17 दिसंबर 2025