नई दिल्ली (ईएमएस)। फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी एटननल के शेयर में मंगलवार को इंट्रा-डे कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। शेयर 285.70 रुपये तक गिर गया, जो पिछले सात महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जा रही है। इससे पहले 2 मई 2025 को 5.3 और 7 अप्रैल 2025 को लगभग 10 फीसद ी की गिरावट आई थी। 16 अक्टूबर 2025 को शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 368.40 रुपये पर था, जो लगभग 23 फीसदी है। बाजार में इस गिरावट की प्रमुख वजह सरकार द्वारा चार नए श्रम कानूनों को 21 नवंबर 2025 से लागू करने का निर्णय माना जा रहा है। ये कानून 2020 में पारित हुए थे लेकिन अब तक लागू नहीं हुए। नए नियमों के तहत गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी फंड में योगदान और न्यूनतम वेतन तय करना अनिवार्य होगा। सतीश मोरे/17दिसंबर ---