नई दिल्ली (ईएमएस)। महज तीन महीनों में ही मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी विक्टोरिस की 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो इस सेगमेंट में इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। खास बात यह है कि ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर बनी होने के बावजूद विक्टोरिस ने बिक्री के मामले में उसी को पीछे छोड़ दिया है। नवंबर महीने में यह एसयूवी किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा थार, बोलेरो, एक्सयूवी 3गुणाO, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस और एक्सयूवी 700 जैसी गाड़ियों से आगे निकल गई। विक्टोरिस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये रखी गई है, जो इसे मिडिल क्लास खरीदारों के लिए आकर्षक बनाती है। इसमें तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। पहला 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 103 हॉर्सपावर देता है। दूसरा 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है, जो 116 हॉर्सपावर की ताकत के साथ शानदार माइलेज का दावा करता है। तीसरा विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन का है। 10.25 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, अडास लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा और 5-स्टार भारत एनकैप रेटिंग दी गई है। इन्हीं खूबियों के चलते विक्टोरिस तेजी से ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल, ऑटोमैटिक और ई-सीवीटी के विकल्प दिए गए हैं, वहीं ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मौजूद है। डिजाइन के मामले में विक्टोरिस नई और मॉडर्न नजर आती है। इसका एक्सटीरियर बोल्ड है, जबकि इंटीरियर पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर आधारित है। सुदामा/ईएमएस 17 दिसंबर 2025