कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में आपातकालीन सेवा के तहत दौड़ने वाली 108 व 102 की एंबुलेंस के कंडम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल परिसर में खड़ा करा दिया जा रहा है। हालांकि परिसर में सामने की ओर स्वच्छता के लिए उक्त कंडम एंबुलेंस को पीछे के हिस्से में खड़ा कराया गया था। जहां चोरों ने उक्त एंबुलेंस को निशाना बनाते हुए कबाड़ के साथ ही अंदर मौजूद कई पार्ट्स की चोरी कर ली। अंदेशा जताते हुए बताया जा रहा हैं की चोर पीछे वन विभाग के प्लटिशन एरिया की ओर से दीवार फांदकर अस्पताल परिसर में पहुंच एंबुलेंस के सामान निकालकर ले जा रहे थे। चोर नजर में आने से बचने के लिए पीछे के हिस्से में लगे सीसी कैमरे से छेड़छाड़ करने लगे तो अस्पताल प्रबंधन को उनकी गतिविधियों की जानकारी हुई। जिसके बाद अब कंडम घोषित सभी एंबुलेंस को ट्रामा सेंटर के पास सुरक्षित जगह पर खड़ा कराया जा रहा है। वहीं सुरक्षा कर्मियों को रात के समय परिसर में निगरानी तेज करने का निर्देश दिया गया है।