- कुदमुरा आत्मानंद विद्यालय में 79 छात्राओं को जनप्रतिनिधियों ने वितरित की साइकिलें कोरबा (ईएमएस) कोरबा विकासखंड अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, कुदमुरा में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु भव्य साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 79 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं, जिससे उनकी नियमित विद्यालय उपस्थिति और शिक्षा के प्रति उत्साह को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु राठिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राठिया समाज प्रमुख एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्गा प्रसाद राठिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ना और ड्रॉपआउट की समस्या को कम करना है। साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी, समय की बचत होगी और आत्मनिर्भरता का भाव भी विकसित होगा। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा पूर्व महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी रामपुर विधानसभा हेमलाल झारिया, सरपंच श्रीमती रचना महेश राठिया, सुंदर राठिया सहित विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। अंत में अतिथियों द्वारा सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम और शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। 17 दिसंबर / मित्तल