कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के पुरानी बस्ती स्थित प्राथमिक, माध्यमिक शाला में आयोजित मेडिकल कैंप केवल स्वास्थ्य सेवा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला एक गहरा संदेश देकर गया। नगर निगम कोरबा के सभापति एवं वार्ड पार्षद नूतन सिंह ठाकुर के सहयोग से सिटी डेंटल केयर और राम सुपर स्पेशलिस्ट आई केयर की टीम द्वारा लगाए गए इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ-साथ वार्ड के नागरिकों की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान वह क्षण सबसे अधिक भावुक और प्रेरक रहा जब सभापति नूतन सिंह ठाकुर औपचारिकता छोड़ सीधे कक्षा में पहुंचे और छात्रों के बीच बैठकर पढ़ाने लगे। सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। यह दृश्य इस बात का प्रतीक बन गया कि सच्चा नेतृत्व मंच से नहीं जमीन से जुड़कर काम करता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा की “गरीब बच्चों की शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है। जब एक गरीब बच्चा पढ़ता है, तो केवल उसका नहीं, पूरे समाज और देश का भविष्य संवरता है।” उन्होंने समाज के हर सक्षम व्यक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि यदि लोग महीने में केवल 4-6 दिन शासकीय विद्यालयो को समय दें, तो शिक्षा की तस्वीर बदली जा सकती है। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने आंखों और दांतों की जांच कर बच्चों व नागरिकों को जागरूक किया। विद्यालय परिसर में उपस्थित अभिभावकों और वार्डवासियों ने इस पहल की सराहना की। आज जब शिक्षा केवल आंकड़ों, योजनाओं और घोषणाओं तक सीमित होती जा रही है, ऐसे में यह दृश्य हमें याद दिलाता है कि बदलाव फाइलों से नहीं, कक्षाओं से आता है। जब नेतृत्व बच्चों के बीच जाकर खड़ा होता है, तभी भरोसा पैदा होता है, और तभी भविष्य मजबूत होता है। 17 दिसंबर / मित्तल