भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के बावडिया कलां इलाके में स्थित वरेशा हाईट्स में छठवीं में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा डी बहादुर की चौथी मंजिल के फ्लैट की बालकनी से गिरने से मौत हो गई। हादसा 8 दिसंबर की शाम को हुआ था, उस समय घर में मां और छोटी बहन मौजूद थीं। नाज़ुक हालत में किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार दोपहर को उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कृष्णा के पिता विजय एम बहादुर एमपी नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। मूल रूप से बेंगलुरु निवासी परिवार कुछ समय पहले ही भोपाल आकर बावडिया कलां के वरेशा हाईट्स में रह रहा था। परिवार में पति-पत्नी के अलावा एक बेटा कृष्णा और छह साल की बेटी है। बताया गया है कि 8 दिसंबर की शाम दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे। खेल-खेल में कृष्णा बालकनी के पास पहुंच गया और अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। काफी उचाई से ज़मीन पर गिरने पर कृष्णा को शरीर में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं थी। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मंगलवार सुबह हमीदिया रेफर किया गया। वहां काफी कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बचा सकी। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला क़ायम करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 17 दिसंबर