कोरबा (ईएमएस) बिलासपुर वनमंडल के सीपत रेंज में एक सप्ताह तक विचरण करने के बाद लोनर हाथी अब पाली रेंज के खोंदरा जंगल होते हुए हाथीबाड़ी परिसर के ग्राम सोनाईपुर पहुंच गया है। हाथी के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों से कहा है कि वे रात में जंगल की ओर न जाएं तथा घर में ही रहें। बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें। क्षेत्र में मौजूद हाथी का वीडियो अथवा सेल्फी लेने की कोशिश न करें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। पीडित ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन अमला मौके पर पहुंचकर लोनर द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ निगरानी में जुट गया है। वहीं आसपास के ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत करने का काम भी शुरू कर दिया है। इससे पहले दंतैल हाथी कोरबा जिले के कनकी क्षेत्र से छातापाठ जंगल पंतोरा पहुंचा था और वहां से होते हुए सीपत रेंज बिलासपुर पहुंच गया था। हाथी ने ग्राम कटबितला में भी एक ग्रामीण को घायल किया था। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चूंकि लोनर हाथी काफी आक्रामक है, अत: विभाग इसे लेकर विशेष सावधानी बरत रहा है। ग्रामीणों को जंगल न जाने की बार-बार चेतावनी दी जा रही है।