क्षेत्रीय
17-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में स्थित आईआईएफएम गेट के सामने बीती सुबह फेरी लगाकर कबाडा खरीदने वाले मज़दूर को कॉलेज बस ने पीछे से कुचल दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद आरोपी बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार, वसीम खान (48), नूरानी मस्जिद के पीछे नया बसेरा, कमला नगर में रहते थे, और कबाड़ी का ठेला लगाकर फेरी का काम करते थे। उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है, सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे है। बीती सुबह करीब 9 बजे वह ठेला लेकर कबाड़ा खरीदने सुरज नगर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच आईआईएफएम गेट के सामने मीलेनियम कॉलेज के बस चालक ने उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनके पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई थी। घटना के बाद चालक बस को लेकर मौके से भाग गया। वहां से गुज़र रहे राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया गया , जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम पर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस फरार बस चालक की जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 17 दिसंबर