- शहपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने एमपी ऑनलाइन शॉप संचालकों को 2 लाख 10 हजार का चूना लगाया - शिकायत पर FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार जबलपुर, (ईएमएस)। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने एमपी ऑनलाइन शॉप संचालकों को 2 लाख 10 हजार रुपए का चूना लगा दिया। इस संबंध में पीडित दुकान संचालक अमित बर्मन ने बताया कि वह वार्ड नंबर 9 में रहता है। उसकी ऑनलाइन शॉप है। उसके पास कल लगभग 4.25 बजे एक युवक आया और बोलने लगा कि मेरे अकाउंट में पैसे डाल दो मैं आपको कैश दे दूंगा। उसने उसके बताए हुए अकाउंट पर 60 हजार डाल दिए। थोड़ी देर बाद युवक ने कहा मेरे पास पैसे नहीं है मेरा एक दोस्त पैसे लेकर आ रहा है, मैं पांच मिनट में आपको पैसे दे दूंगा। ऐसा कर युवक ने आधा घंटा निकाल दिया उसके बाद कहने लगा कि मेरा मित्र नहीं आ रहा है। चलो मार्केट से मैं आपको पैसे दिलवा देता हूं। अमित के मुताबिक मार्केट ले जाने के बाद युवक ने 3 घंटे उसे घुमाया उसके बाद पैसे नहीं मिले। इसके बाद हम लोगों ने युवक को शहपुरा पुलिस के हवाले कर मामला दर्ज कराया। युवक से हुई पूछताछ में पता चला कि युवक ने किसी गेम में पैसे डाला है किसी ट्रेडर्स के अकाउंट पर ट्रांसफर करवाये है। दूसरे इसी तरह दूसरे पीडित अभिषेक सेन ने बताया कि मेरी ऑनलाइन दुकान पर शाम 5 बजे के पास एक लड़का आया और बोलने लगा कि में मटर व अनाज खरीदी का काम करता हूं। हमें व्यापारी को पैसे डालने हे तो हमें ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर दो हम आपको कैश पेमेंट देते हैं। पहले उसने हम से 70 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कराए फिर 30 हजार और फिर 50 हजार, इस तरह कुल 1 लाख 50 हजार रुपए एकाउंट में ट्रांसफर कराए। इसके बाद युवक बोलने लगा कि मेरे पास कैश नहीं है आप को व्यापारी से पैसे दिलाते हैं। मेरा बड़ा भाई मंडी से पैसे लेकर आ रहा है मैने पता लगाया तो पता चला कि युवक ने ऑनलाइन गेम खेल लिया है फिर युवक को थाने ले जाकर पुलिस कंप्लेंन की पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है युवक ने शहपुरा में एक दुकान पर और 60 हजार का फ्राड किया है। थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि उसने कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड किए हैं।