क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। पुष्पक बस स्टैंड अपनी मूल पहचान से भटकता नजर आ रहा है। जिस बस स्टैंड का निर्माण यात्रियों की सुविधा, सुरक्षित आवागमन और सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था के लिए किया गया था वही अब निजी बस संचालकों का अवैध पार्किंग क्षेत्र बनता जा रहा है। निजी बस संचालक यहां अपनी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए बस स्टैंड परिसर का खुलकर उपयोग कर रहे हैं। स्थिति यह है कि एक ही कंपनी की एक से अधिक बसें लंबे समय तक परिसर में खड़ी देखी जा सकती हैं, जिससे यात्रियों और अन्य वाहनों के लिए रास्ता बाधित हो रहा है। बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्था का आलम यह है कि कई निजी बस संचालक वहीं अपनी गाड़ियों का सुधार और मरम्मत कार्य करते देखे जा सकते है इस से यात्रियों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न लगता है। बस स्टैंड में जगह-जगह खड़ी बसों के कारण पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खटारा बसों का संचालन भी खुलेआम किया जा रहा है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि 15 वर्ष से अधिक पुरानी बसों का संचालन प्रतिबंधित है, इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निजी बस संचालक ऐसी जर्जर बसें रोड पर दौड़ा कर यात्रियों की जान को खतरे में डाल रहे हैं,प्रशासन की उदासीनता और परिवहन विभाग की कमजोर निगरानी के कारण निजी बस संचालक मनमानी कर रहे हैं।बस स्टैंड परिसर में अवैध पार्किंग और मरम्मत कार्य पर सख्ती से रोक लगाई जाए तथा खटारा बसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। तभी बस स्टैंड अपनी गरिमा और उद्देश्य को पूरा कर सकता है नियम अनुसार बसों के संचालन से 15 मिनट पूर्व बसो का स्टैंड पर प्रवेश होना चाहिए लेकिन परिवहन विभाग और यातायात विभाग की मिली भगत से यहां घंटों बसें खड़ी रहकर व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर रही है जिस पर लगाम लगाया जाना आवश्यक है! अकील आजाद/19/12/2025