भोपाल(ईएमएस)। शहर के छोला मंदिर इलाके में किराना दुकान का संचालन करने वाले लापता किराना व्यापारी की लाश भानपुर रेलवे ट्रैक पर मिली है। बताया गया है की मृतक बीते दो दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे। परिवार वाले लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे, इसी दौरान शनिवार सुबह उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मोहन सिंह लोधी (55) पुत्र बिट्टूलाल निवासी खामखेड़ा थाना छोला मंदिर किराना दुकान का संचालन करते थे। उनकी तीन बेटी और एक बेटा है। गुरुवार शाम को वह बिना बताये घर से निकले थे,जिसके बाद वापस नहीं लौटे। काफी तलाश करने पर भी जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तब परिवार वालो ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मृतक के परिवार वालो का कहना है कि जब गुरुवार को देर शाम तक वह घर नहीं पहुचें तब उनके माबाइल पर कई बार कॉल करने पर भी उन्होंने रिसीव नहीं किया और न ही वापस फोन लगाया। इसके बाद पुलिस में शिकायत करने के साथ ही लगातार उनकी खोजबीन की जा रही थी। शुक्रवार दिन भर तलाशने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं लगा। शनिवार सुबह फिर तलाश शुरू करने पर भानपुर ब्रिज के नीचे काफी भीड़ नजर आने पर जब वह वहां पहुंचे तो ट्रैक के किनारे शव पड़ा थी। चेक करने पर यह शव मोहन की नजर आई। पुलिस का कहना है, कि फिलहाल सुसाइड नोट या अन्य कोई सुराग नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी जांच की जा रही है। जुनेद / 20 दिसंबर