इन्दौर (ईएमएस) सुठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा कनाडिया रोड, मौर्या हिल्स पर, संचालित केबीसी हेल्थ सेंटर,के प्रमुख ट्रस्टी बालकिशन छावछरिया ( बल्लू भैया) ने बताया कि उक्त सेंटर पर जनरल रोगियों एवं फिजियोथैरेपी संबंधित रोगियों के परीक्षण एवं फिजियोथैरेपी का पूर्णतः निशुल्क शिविर शनिवार को आयोजित हुआ।सेन्टर के प्रबन्धक एस एन गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त शिविर में लगभग 85 जनरल रोगियों का परीक्षण अधीक्षक डॉ .आर के गौड एवं डॉ.शुभम साकले द्वारा जबकि 13 फिजियोथैरेपी के रोगियों की फिजियोथेरेपी डॉ.संगीता कौशल व डॉ.सुनिता उचवारे दारा निशुल्क किया गया साथ ही सभी मरीजों को दवाइयां भी दी गई। अधीक्षक डॉक्टर गौड़ ने बताया कि उपरोक्त हेल्थ सेंटर पर अब प्रत्येक शनिवार को प्रातः 9 से दोपहर 2 तक तक पूर्णतः निशुल्क परिक्षण एवं दवाई वितरण शिविर लगाया जावेगा।समाज सेवी सुनील गुप्ता ने भी शिविर में सेवाए प्रदान की। ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद अग्रवाल व सचिव कुलभूषण मित्तल ने जनता से उक्त सेंटर पर प्रदान की जा रही स्वास्थ सेवाओं का लाभ लेने की अपील की। आनन्द पुरोहित/ 20 दिसंबर 2025